IND vs PAK: क्या है रोहित शर्मा का ‘मिशन 89’, जिससे हारेगा पाकिस्तान?

in #rohitsharma2 years ago

RohiT-Sharma-1.jpg

एशिया कप के लिए हिंदुस्तान की जीत का प्लान बन चुका है. ये प्लान रोहित शर्मा के एक मिशन से जुड़ा है. रोहित शर्मा 'मिशन 89' का इरादा लिए उतरेंगे जो अगर कामयाब रहा, तो यकीनन हार जाएगा पाकिस्तान.

अब आप सोच रहे होंगे कि ये 'मिशन 89' आखिर है क्या? तो इसका ताल्लुक एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज से है. इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से रोहित शर्मा 89 रन दूर हैं. और, अगर पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ये काम कर लिया तो इससे नाम सिर्फ उनके नाम रिकॉर्ड होगा बल्कि भारतीय टीम पाकिस्तान फतेह भी आराम से कर सकती है.

एशिया कप में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 971 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा रनों की रेस में भारत की ओर से दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 883 रन बनाए हैं. यानी 89 रन और बनाते रोहित सचिन को पीछे छोड़ एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने लाले भारतीय बन जाएंगे.