जलापूर्ति के अभाव में घर घर हो रही ट्रेंकर से जलापूर्ति, लोगो को करनी पड़ रही है मशक्कत

in #rohat2 years ago (edited)

रोहट कस्बे में इन दोनों पेयजल संकट का एक अलग ही आलम बना हुआ हैं। क्षेत्र में पेयजल संकट के चलते विभाग पर जनता जोधपुर रोहट पेयजल पाइप लाइन पर नजर व आस बनाई हुई है।तो विभाग भी प्रयाप्त मात्रा में जलापूर्ति करने में नकारा साबित हो गया हैं। पाली से पानी की आवक कम होने वह गर्मी के मौसम के चलते अधिक पानी की खप्त से लोगो को खारा पानी पीने को मजबूर कर रहा हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब बिभाग द्वारा घर घर पानी के ट्रेंकर भेज पेयजल उपलब्ध कराया गया। लेकिन कुछ पद स्थापित लोगो द्वारा रोप जमाते हुए घरों में ही ट्रेंकर खाली करा दिया। वही दूसरे दिन विभाग द्वारा पुनः पेयजल ट्रेंकर भेजा गया जो मोहल्ले वासियों के लिए ही प्रयाप्त मात्रा में नही रहा। ऐसे में महिलाओं के बीच कहासुनी भी देखने को मिली।