अभी दस दिनों का और इन्तजार,संभवत 10 दिनों में हिमालय का पानी पहुंचने की संभावना।

in #rohat2 years ago

IMG-20220512-WA0000.jpg
रोहट क्षेत्र सहित जिले भर में पेयजल संकट से निजात दिलाने सरकार की राहत योजना जोधपुर कुडी होद से रोहट पेयजल पाईप लाईन चरम सीमा पर है जोधपुर जिले के कुडी हौद से निम्बला तक की लाईन टैस्टिंग हो चुकी है। अब फाईनल टैंस्टिग का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।ज्ञात रहे बढ़ती गर्मी के चलते वह जिले के समस्त जलस्त्रोतों में पानी खत्म होेने की वजह से जिले भर में पेयजल संकट गहराया हुआ है। वहीं रोहट क्षेत्र की बात करे तो एक मात्र भगवान व विभाग ही सहारा है। जो जानवरो व इंसानों की प्यास बुझााने में लगा है।