रिपोर्ट दर्ज कर जांच करना भूल गई कोखराज पुलिस

in #riport2 years ago

डिप्टी एसपी के भाई तहसीलदार की सड़क दुर्घटना में लगभग एक माह पहले हुई थी मौत

कौशाम्बी। लगभग एक माह होने को है मगर पुलिस विभाग अपने ही विभागीय अफसर की मदद करने में लाचार दिख रही है। मालूम हो एक माह होने को है लेकिन पुलिस ने किसी तरह रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन जांच करना भूल गई है तभी तो एक माह होने को है मगर अभी तक वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ है। जब चित्रकूट में तैनात डीएसपी को अपने सगे भाई को न्याय दिलाने के लिये अपने ही विभाग को बार -बार याद दिलाना पड़ रहा है।

हालांकि सड़क दुर्घटना में पूर्व तहसीलदार की मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। परिजनों का कहना है पूर्व तहसीलदार की मौत साजिशन करवाई गई है। परिजन के दावों को और बल मिलता है जब उनके द्वारा सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाती है तब वे कहीं भी उसमें दिखाई नही दे रहे है। जब वे कहीं दूर-दूर तक दिखाई नही दे रहे है तो दुर्घटना वाली जगह कैसे पहुँचे कई सवाल परिजनों को परेशान कर रही है मगर पुलिस है कि हाथ पर हाथ रख केवल समय काट रही है।

Sort:  

पुलिस के उच्च अधिकारी मामले में करवाएं कार्रवाई