किसान के बेटे का आईआईएम में चयन

in #rewa2 years ago

IMG-20220515-WA0023.jpg
रीवा/ कहते हैं ” प्रतिभा किसी अवसर की मोहताज नही होती है” ,सीमित संसाधनों में पढ़ कर रीवा जिले के भौवार गांव के रहने वाले वासु शुक्ला ने आईआईएम में चयनित होकर अपने परिवार और गांव को गौरवान्वित होने का मौका दिया है, वासु शुक्ला ने आईआईएम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा कैट 2021 में 99.53 % अंक प्राप्त किए थे,और और उनको आईआईएम अहमदाबाद जैसे उत्कृष्ट संस्थानों से इंटरव्यू के लिए कॉल आया था ,इंटरव्यू के पश्चात उनका चयन देश के उत्कृष्ट संस्थान जैसे आईआईएम कोझिकोड ,S P जैन मुंबई ,आईआईएम लखनऊ (प्रतीक्षा सूची में ) ,आईआईएम उदयपुर ,आईआईएम काशीपुर,आईआईएम बोधगया और बचे हुए नए आईआईएम में हुआ है , मॉडल स्कूल रीवा और सरस्वती स्कूल मनगवा के पूर्व छात्र रहे वासु शुक्ला ने प्रदेश के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज एसजीएसआईटीएस इंदौर के पूर्व छात्र रह चुके हैं और वर्तमान में MNC डिलाइट में कार्यरत हैं ,उनके पिता श्री राजेश शुक्ला पेशे से किसान हैं और माता वेदवती शुक्ला प्राथमिक विद्यालय भौवार में अध्यापक हैं ,उनकी इस सफलता में चाचा ओमप्रकाश शुक्ला भाई सचिन ,सौरभ, तरुण ने खुशी जाहिर की है।

कोरोना के बाद वर्क फ्रॉम होम में रह रहे वासु शुक्ला ने कैट परीक्षा की तैयारी अपने गांव में रह कर की उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने परिवार जनों को दी है।