मऊगंज के बेलहा बाध का धीमी गति से चल रहा मेंटेनेंस कार्य,

in #rewa2 years ago

बारिश मे बाध के टूटने की बनी संभावना,तीन वर्षों से नही मिला किशानो को सिचाई के लिये पानी,
IMG_20220519_202003.jpg

मऊगंज के बेलहा बाध का मेटिनेश धीमी गति से चलने की बजह से बारिश के समय बाध के टूटने की संभावना बढ गई है,
मेटिनेश के लिये शासन द्वारा चार माह पूर्व 36 लाख रुपये स्वीकृत हुऐ थे,पर सिचाई विभाग के अधिकारियो की लापरबाही से ठीकेदार द्वारा धीमी गति से मेटिनेश का कार्य कराया जा रहा है,बाध के समीप बसी वस्तियो को बारिश के समय खतरा मड़रा रहा है,क्योकि अगर बाध मे पानी भरा तो अगल बगल के रहायसी मकानों मे पानी भर सकता है,
पूर्व जनपद सदस्य शेष मुक्तार सिद्धीकी ने आरोप लगाया है की मरम्मत के नामपर जमकर भ्रस्टाचार हो रहा है,अगर बारिश के पहले इस बाध का मंम्मत नही कराया जाता है तो बाध का असतित्व ही समाप्त हो जायेगा,कईबार इसकी सिकायत सिचाई विभाग के अधिकारियों से की गई पर आज तक कोई सुनबाई नही हो रही है,जबकी बारिश के समय बाध मे पानी भरने से बस्तियो को भी खतरा है,तीन वर्ष से बाध मे रिसाव हो रहा है,जिससे किशानो को सिचाई के लिये पानी नही मिला