वनस्थली की मुहिम ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण

in #rewa2 years ago

IMG-20220515-WA0026.jpg

रीवा - जब इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी काम मुश्किल नही होता, यह बात वनस्थली विद्यालय पर सटीक बैठती है ,जैसा कि आप सभी जानते है कोरोना ने कितनो को प्रभावित किया एक ओर समाज तो इस विपत्ति से जुंझ ही रहा था वही समस्त बच्चे जिन्होंने अपनी प्रथम शिक्षा के लिए कदम बढाया ही था के समस्त विद्यालय बन्द कर दिए गए , विद्यालय अपनी पहचान बनाना शुरू ही कर पाया था कि कोरोना के चलते वो कुछ नही कर पाया,परंतु आज वो हर कोशिश में लगा है जिससे वो विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास कर सके ,आज जहा समस्त विद्यार्थी अपने ग्रीष्म अवकाश का आनंद ले रहे है वही, वनस्थली की प्रधानाचार्या दीप्ती अग्रवाल ने बच्चों के लिए विद्यालय में समर कैम्प का निःशुल्क एवं नियमित आयोजन कराया ,जहा उन्हें खेल कूद ,डांस,संगीत एवं आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी रुचिकर गतिविधियों का संचालन किया। अपने विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए उन्हीने बच्चो की ऑनलाइन वलास का भी आयोजन किया है ,जहाँ एक ओर वो उनके अवकाश को आनंद के साथ बिताने एवं उनकी शिक्षा को भी वरीयता दिलवा रही है शिक्षण पध्दति के प्रमुख बिंदु-शिक्षण पद्धति को बच्चो हेतु रुचिकर बनाने हेतु शब्दकोश निर्माण, रोल प्ले,प्रोजेक्त्तर, अंग्रेजी में बात करने का सरल तरीका ,ऐतिहासिक नाटिका,नुक्कड़ नाटक आ अंग्रेजी सिखाने के अल्फाबेट स्टाम्प आदि का उन्होंने सहारा लिया ,जिसका सार्थक परिणाम मिला। ऑनलाइन कक्षा को वरीयता देने का प्रमुख कारण बच्चो को उनके पठान से जोड़े रखना है ,जहा वह अपने घर से या इन दिनों वह छुटिया बिताने अपने नाना नानी ,दादा दादी के यहाँ भी गए होंगे परन्तु मात्र 1 घंटे वह अपनी शिक्षा को दे ,और विद्यालय ने उन्हें जितना सिखाया उसे पुनराभ्यास करते रहे ,के मसकद से निःशुल्क अभियान चलाया है