रीवा: मानसून में बाणसागर का जल स्तर 85 सेमी नीचे आया

in #rewa2 years ago

रीवा : मानसून में बाणसागर का जल स्तर 85 सेमी नीचे आया

images (3)_1657008764076.jpeg

रीवा : बाणसागर का जल स्तर 335 मीटर पर था। जो 6 जुलाई की स्थिति में 334.15 मीटर पर आ बाणसागर के लगातार नीचे आ रहे गया। मसलन 26 दिनों में यह जल जल स्तर को देख जल संसाधन स्तर 85 सेमी नीचे आ गया। पिछले विभाग चिंतित हो गया है। प्री-मानसून वर्षों देखें तो जुलाई मध्य के की आमद के बाद बाणसागर का आसपास बाणसागर जल भराव के जल स्तर 85 सेमी नीचे आ गया है। मामले में अच्छी स्थिति में रहता था। बताया गया है कि शुरूआती बारिश लेकिन शुरूआती दिनों में बारिश न के बाद एक महीने में बाणसागर होने की वजह से इस बार ऐसी स्थिति के कैचमेंट क्षेत्र में सिर्फ 102 मिमी बनती नहीं दिख रही है। यही वजह बारिश ही हुई है। जो सामान्य से है कि जल संसाधन विभाग बांध के काफी कम है। हालांकि बाणसागर से जल भराव को लेकर चिंतित दिखने जुड़े सूत्रों का मानना है कि बारिश के लगा है।

उल्लेखनीय है कि बांध में लिये अभी जुलाई के अलावा अगस्त इस समय पानी की आवक काफी और सितम्बर का महीना बचा है। इन कम है और बिहार एवं उत्तर प्रदेश महीनों में होने वाली बारिश से जून के अलावा बिजली उत्पादन के लिये की बारिश की भरपाई हो जायेगी। छोड़े जा रहे पानी की वजह से इसके बारिश के दिन दस जून से माने जाते जल स्तर में तेजी से गिरावट आ रही हैं, जिसमें कभी छिटपुट तो कभी है।

सूत्रों के अलावा बाणसागर के अच्छी बारिश होती है। बताया गया जल स्तर में इस समय रोजाना तीन है कि 11 जून को बाणसागर का जल से चार सेमी की गिरावट आ रही है। कम हो गया 248 एमसीएम पानी • पिछले 26 दिनों में देखें तो बाणसागर में 248 मिलियन घन मीटर पानी कम हो गया है। 11 जून को बांध में 2500.59 मिलियन पानी था। 26 दिन बाद बांध में अब 2252.59 मिलियन पानी ही बचा है। इस अवधि में बाणसागर में 248 मिलियन पानी कम हो गया है। इसके अलावा प्रतिशत में भी कमी आ गई है। बताया गया है कि 26 दिन पहले बांध में 46.05 प्रतिशत जल भराव था। जो 6 जुलाई की स्थिति में 41.48 प्रतिशत में पहुंच गया। कुल मिलाकर बाणसागर में 26 दिनों में 4.57 प्रतिशत पानी कम हो गया है। गौरतलब है कि बाणसागर का फुल भराव जल स्तर 341.64 मीटर का है।

रोज कम हो रहा 102 क्यूमेक्स पानी

• बांध में इस समय जितना पानी आ रहा है, उससे ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। बताया गया है कि बांध में इस समय 187 क्यूमेक्स पानी की आवक हो रही है। जिसके विरूद्ध 289 क्यूमेक्स पानी बाहर छोड़ा जा रहा है। बताया गया है कि 161 क्यूमेक्स पानी बिहार और उत्तर प्रदेश के लिये दिया जा रहा है।