पंचायत चुनाव का तीसरा चरण 8 को, कलेक्टर और एसपी ने कानून व्यवस्था का लिया जायजा

in #rewa2 years ago

पंचायत चुनाव का तीसरा चरण 8 को, कलेक्टर और एसपी ने कानून व्यवस्था का लिया जायजा

युवाओं को समझाया- चुनावी उपद्रव में शामिल होकर अपना कॅरियर बर्बाद न करें

IMG_20220705_200111.jpg
ग्रामीणों से बातचीत करते कलेक्टर-एसपी

पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। इस चरण में त्यौंथर, जवा तथा सिरमौर विकासखण्डों की 280 ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रातः 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों के साथ जवा एवं त्योंथर विकासखण्ड के दूरस्थ मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। कलेक्टर ने ग्राम लूक, जनकहाई, चुनहाई, पैरा, ददरी, छिवलहिया, गंगतीरा, कुसमेदा, अकौरी, भुनगांव, पथरोड़ा में ग्रामीणों से भ्रमण से संवाद किया।

कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। स्थानीय जिला प्रतिनिधियों तथा आम जनता को समझाइश देते हुए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि पुलिस अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे हुए है। ग्राम पैरा में पूर्व में चुनाव के समय उपद्रव का जो कलंक लगा है उसे शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराकर धो डालें। यदि कोई व्यक्ति डराने-धमकाने अथवा अवैध तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करे तो तत्काल इसकी सूचना दें।