रीवा: स्कूल की मरम्मत के समय तोड़ दी गई पाइप, अब वर्षा के दौरान भर रहा कमरों में पानी

in #rewa2 years ago

रीवा : स्कूल के छत की मरम्मत के समय तोड़ दी गई पाइप, अब वर्षा के दौरान भर रहा कमरों में पानी, बच्चे होते हैं परेशान

IMG_20220706_190419.jpg
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 रीवा का भवन

मुख्यालय में संचालित गवर्नमेंट स्कूल क्र. 2 के भवन के मरम्मत का कार्य कुछ इस तरह से आधा-अधूरा किया गया कि अब बरसात के मौसम में छत का पानी कमरों में घुस रहा है। इससे स्कूल की सामग्रियां भींग रही हैं। इस तरह के कार्य से ठेकेदार की मनमानी सामने आई है। इस संबंध में बताया गया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 यानी गवर्नमेंट स्कूल के छत और कमरों की मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी के माध्यम से ठेका पद्धति से शुरू कराया गया। लेकिन ठेकेदार ने कुछ ऐसा कार्य किया कि बरसात के महीने में यह कार्य परेशानियां का सबब बन गया है। बताया गया है कि छत के सुधार कार्य के चलते छत में लगे पाइप तोड़ दिए गए। इन्हीं पाइप से बरसात के समय में छत का पानी बाहर निकलता था लेकिन अब पाइप तोड़ दिए जाने से छत का पानी सीधे स्कूल के बरामदे में या फिर कमरों में पहुंच रहा है। जबकि यहां पर स्कूलों की सामग्रियां रखी हुई हैं। आलमारी सहित अन्य स्टेशनरी सामान रखे हैं जब भी बारिश होती है तो छत का पानी अंदर तक पहुंच जाता है क्योंकि खिड़कियां भी तोड़ दी गई हैं। उनकी मरम्मत नहीं कराई गई है। इसके कारण स्कूल को इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है।