रीवा: बैंक के अंदर ठगी 6 हजार कर दिए पार

in #rewa2 years ago

बैंक के अंदर ठगी 6 हजार कर दिए पार

रीवा : मलेरिया विभाग में पदस्थ कर्मचारी रामप्रसाद पटेल उस समय ठगी के शिकार हो गए जब बैंक के काउंटर से कैश निकालने के बाद वे नोटों की गिनती कर रहे थे।

IMG_20220706_172608.jpg
थाने में शिकायत दर्ज कराता पीड़ित

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर निवासी रामप्रसाद ने जॉन टावर स्थित एसबीआई ब्रांच से 40 हजार रुपये निकाले । कैश निकालने के बाद वे बैठकर नोटों की गिनती कर रहे थे। सौ-सौ रुपये के नोटों की दो गड्डियों की गिनती कर झोले में रखने के बाद वे तीसरी गड्डी जो दो-दो सौ के नोटों की थी उसकी गिनती कर रहे थे।
इसी दौरान बगल में बैठे एक युवक ने कहा कि इन नोटों में टेप लगा है और स्याही भी लगी है। ये नोट नहीं चलेंगे। इस तरह उन्हें भ्रमित कर ध्यान बांटा और बड़ी ही चालाकी से 6 हजार रुपये पार कर दिये।

जैसे ही रामप्रसाद को इसकी जानकारी हुई तो अमहिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही की जांच कराकर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। रामप्रसाद का कहना था कि उनका बेटा बीमार था, इलाज के लिए कर्ज के लिया था। वेतन मिलने पर वे पैसा निकालकर कर्ज पटाना चाहते थे लेकिन वे ठगी के शिकार हो गए।