रीवा: सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में जिले की में तीन जनपद ए प्लस ग्रेड में

in #rewa2 years ago

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में जिले की में तीन जनपद ए प्लस ग्रेड में, त्योंथर प्रदेश में पहले स्थान पर

प्रदेश की टाप फाइव की सूची में दो जनपद पंचायत

images (11).jpeg

रीवा: सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायतों के निराकरण में पिछले माह रीवा जिले में अच्छा काम हुआ। जिसका असर यह रहा कि इस मामले में रीवा जिले की तीन जनपद पंचायत न सिर्फ ए प्लस ग्रेड में पहुंच गईं, बल्कि त्योंथर जनपद पंचायत प्रदेश में पहले स्थान पर आ गई। इतना ही नहीं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण को लेकर प्रदेश में जनपदों की जो ग्रेडिंग की गई, उसमें रीवा जिले की दो जनपद पंचायत टाप फाइव में शामिल हो गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से जनपद और जिला पंचायत में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में अच्छा काम हो रहा है। जिसकी वजह से जिला पंचायत कई बार इस मामले में प्रदेश में टाप पर आ चुकी है।

अब इसमें जनपद पंचायतों ने गंभीरता दिखाई है। बताया गया है कि 98.68 प्रतिशत वेटेज के साथ त्योंथर जनपद प्रदेश में पहले स्थान पर है। त्योंथर जनपद में मई माह में सीएम हेल्पलाइन में 149 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें से संतुष्टि के साथ 146 शिकायतों का निराकरण किया गया। बताया गया है कि संतुष्टि वेटेज के 60 प्रतिशत में से त्योंथर को 58.79 प्रतिशत पचास दिवस से अधिक के 20 प्रतिशत वेटेज में से 19.89 प्रतिशत अंक मिले। इसके अलावा मऊगंज जनपद पंचायत को इस मामले में 100 में से 97.23 प्रतिशत वेटेज मिला। जिस पर मऊगंज भी ए प्लस ग्रेड में रही। मऊगंज जनपद ने 159 में से 152 शिकायतों का निराकरण किया। इतना ही नहीं रीवा जिले की गंगेव जनपद पंचायत भी ए प्लस ग्रेड में शामिल रही। गंगेव जनपद में मई माह में 196 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई। जिसमें से 173 शिकायतों का निराकरण किया गया। जिससे इस जनपद को 100 में से 91.98 प्रतिशत वेटेज मिला। बताया गया है कि त्योंथर और मऊगंज जनपद पंचायत इस मामले में प्रदेश की टाप फाइव की सूची में भी शामिल हो गया है। जबकि गंगेव जनपद प्रदेश में 11 वें स्थान पर है।

IMG_20220707_214025.jpg