रीवा : दो हफ्ते पूर्व आंधी-पानी के चलते गिरी थी दीवार, आज तक नहीं कराया गया सुधार

in #rewa2 years ago

रीवा : दो हफ्ते पूर्व आंधी-पानी के चलते गिरी थी दीवार, आज तक नहीं कराया गया सुधार

अधिकारियों की अभी तक नहीं पड़ी नजर

IMG_20220708_154232.jpg
पेड़ गिरने से धराशायी हुई बिजली कार्यालय की दीवार

रीवा : बिजली विभाग के कार्यालय शहर संभाग की दीवार करीब दो हफ्ते पूर्व आंधी-पानी के चलते गिर गई थी। लेकिन इसके सुधार के प्रति विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए। लिहाजा अधिकारियों की उदासीनता परिलक्षित हो रही है। इस संबंध में बताया गया है कि करीब दो हफ्ते पूर्व जब आंधी-पानी का प्रकोप था इसी दौरान बिजली विभाग के मीटर शाखा कार्यालय की दीवार पीपल के पेड़ गिरने से धराशायी हो गया था। लेकिन इस दीवार की दोबारा मरम्मत नहीं कराई गई। जस की तस स्थिति बनी हुई है। इसके चलते कर्मचारियों में भी असंतोष व्याप्त है। विभागीय कर्मचारियों का मानना है कि इस कार्य में जिम्मेदार अधिकारी हीला हवाली कर रहे हैं। या फिर उनकी नजर ही इस ओर नहीं पड़ी है।

केबिल का भी नहीं हुआ सुधार

विभागीय सूत्रों ने बताया कि आंधी-पानी के दौरान जब पीपल का पेड़ गिरा तो बिजली का केबिल भी टूटकर अस्त व्यस्त हो गया। यह केबिल आज भी दीवार में लटका हुआ है। इसका भी सुधार जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अभी तक नहीं कराया गया है। कार्य के प्रति हीला हवाली की जा रही है।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻