गुटखा, मसाला छोड़ो-लक्ष्मी जोड़ो* टैगलाइन के साथ जन जागरूकता रैली सम्पन्न।

in #request2 years ago

Mahoba IMG-20220503-WA0003.jpgजनपदवासियों को तम्बाकू, गुटखा आदि नुकसान दायक पदार्थों का सेवन न करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डीएम मनोज कुमार तथा एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर की अगुवाई में सोमवार की देर शाम तहसील सदर प्रांगण से आल्हा चौक- ऊदल चौक- मुख्य बाजार- तहसील सदर तक जागरूकता रैली आयोजित की गयी।साथ ही तहसील सभागार में नो स्मोकिंग टॉपिक पर परिचर्चा सम्पन्न हुई।
इस मौके पर डीएम ने लोगों को अवगत कराया कि तम्बाकू, गुटखा आदि निकोटिन्स पदार्थों का सेवन करने से हमारे स्वास्थ्य पर कई तरह के प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं।साथ ही बड़ी मात्रा में धन का अपव्यय होता है।इस धन का उपयोग करके हम अपने घर की बेटियों को बेहतर शिक्षा दिला सकते हैं जिससे पूरे घर का भविष्य सुधर सकता है।इसलिए सभी से अपील है कि आज से ही गुटखा-तम्बाकू का सेवन बंद किया जाए और लक्ष्मी को जोड़ने का अभियान शुरू किया जाए।इस बावत उन्होंने इस रैली के लिए टैगलाइन गुटखा, मसाला छोड़ो-लक्ष्मी जोड़ो का इस्तेमाल किया।जनपद स्तरीय एक सर्वे का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महोबा में इस समय लगभग 85% पुरुष तथा 30% महिलाएं तम्बाकू का किसी न किसी रूप में सेवन करती हैं।अगर लोगों को जागरूक न किया गया तो अगले 10 वर्ष तक यह आंकड़ा शतप्रतिशत तक पहुंच सकता है।उन्होंने युवाओं को चेताया कि इस तरह के व्यसनों से बचें और अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें।
रैली तथा विचार गोष्ठी में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा, एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, एसडीम जितेंद्र कुमार, जिला बचत अधिकारी सीएल साहू, पूर्व प्राचार्य व समाजसेवी शिव कुमार गोस्वामी, वरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान के महामंत्री बी के तिवारी सहित अन्य समाजसेवी व पत्रकार गण व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

Kaushlendra Rathore Mahoba