बगैर सूचना के मस्जिदों से उतारे गए माइक मुस्लिम समुदाय ने डीएम से की शिकायत...*

in #request2 years ago
  • MAHOBA*

IMG-20220429-WA0001.jpgउत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीएम मनोज कुमार से मुलाकात कर खाकी की शिकायत की है...समुदाय से जुड़े लोगों का आरोप है कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को बिना इत्तला दिए जबरन उतारा गया है...इसी के साथ ही डीएम महोबा को उच्चतम न्यायालय दिल्ली द्वारा 2005 में दिए गए एक आदेश की भी प्रति सौपी गई है...जिसमे ध्वनि प्रदूषण के मानक के अनुसार समुदाय विशेष को लाउड स्पीकर का उपयोग करने की अनुमति दी गई है...मनोज कुमार से मुलाकात कर मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों खाकी की इस कार्यवाही को समझ से परे बताया है...उन्होंने कहा है कि बिना सूचना दिए मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर उतारकर आखिर क्यों उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है...मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी महोबा ने मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों को मानक के अनुसार लाउडस्पीकर बजाने को लेकर आश्वासन दिया है....
जनपद के तमाम मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर उतारे जाने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है...खाकी द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहें हैं जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों में खासा रोष नजर आ रहा है...समुदाय के लोगों का आरोप है कि बिना किसी सूचना दिए पुलिस द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहें हैं...जबकि उनके पास दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 2005 में दिए गए आदेश के अनुसार लाउडस्पीकर बजाने को लेकर अनुमति पहले से ही मौजूद है...डीएम की चौखट पर पहुचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है...उन्होंने बताया है कि अभी हाल ही में बाहर से आई एक टीम द्वारा मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर से निकलने वाली ध्वनि मानक की जांच की गई थी...उसके बाउजूद भी पुलिस द्वारा अब उनके साथ नाइंसाफी की जा रही है....मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार ने समुदाय के लोगों को इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है....

Report kaushlendra Rathore