एटा के अलीगंज में अवैध कब्जा हटाया

in #reporter2 years ago

अलीगंज में ग्रामीण न्यायालय की भूमि से अवैध सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया।
अलीगंज/एटा। अलीगंज में पिछले माह से अवैध तरीके से कब्जा करने बालों की सामंत आ गयी है।लम्बे समय से किये गए सरकारी व गैर सरकारी जमीनों पर अराजक तत्वों ने कब्जा जमा रखा था लेकिन इस बार प्रशासन सरकारी अमला के निर्देशन पर जगह जगह कब्जा हटवाया जा रहा है वही शुक्रवार को अलीगंज में ग्रामीण न्यायालय की जमीन पर काफी समय से कब्जा कर रखा था कई बार जमीन को कब्जा मुक्त करबाने के लिये शिकायतें की गयी आखिर प्रशासन ने सुधि ली और ग्रामीण न्यायालय की जमीन को अलीगंज प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त करवाया गया बताते चले अलीगंज में अस्थाई जगह पर ग्रामीण न्यायालय चल रहा था जबकि इस न्यायालय के लिये सरकारी जमीन गाटा संख्या 72 पर हरवीर पुत्र नेत्रपाल व मंगल सिंह पुत्र नेत्रपाल व अन्य लोग निवासी टपुआ कंचनपुर आसे नम्बर 2 थाना अलीगंज ने बिगत काफी लंबे समय से कब्जा कर रखा था एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह के निर्देशन में नायव तहसील दार विक्रम सिंह चाहर व राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ सरकारी जगह को कब्जे से मुक्त करवाया वही दीवार आदि को बुलडोजर से तुड़वाया गया।
फोटो----IMG-20220513-WA0053.jpg