जनपद एटा में चेकिंग के दौरान मिली बड़ी कामयाबी

in #reporter2 years ago

एटा अलीगंज ~ चैकिंग व दबिश व अवैध शस्त्र बरामदगी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस व एक छुरा सहित गिरफ्तार।

            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वाहन चैकिंग व दबिश व अवैध असलाह कारतूस की बरामदगी / वाँछित अपराधी एवं वारण्टी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार  सिंह के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा एक *अभियुक्त अर्जुन उर्फ शिवम पुत्र अहिवरन सिंह निवासी रसीदपुर थाना जैथरा जिला एटा* को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

  घटनाक्रमानुसार -आज दिनाँक 04.05.2022 को, थाना अलीगंज पुलिस को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि डाक बंगला तिराहे पर  यात्री प्रतीक्षालय के सामने एक व्यक्ति नाजायज छुरा लिये खडा है व कही जाने की फिराक मे है यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है मुखबीर को साथ लेकर बताये स्थान की तरफ चल दिये  मुखबिर खास ने दूर से इशारा करके बताया कि वह जो व्यक्ति खडा है वही है, तब हम पुलिस वालो ने उस व्यक्ति के पास जाकर बिना देरी किये एक बारगी दविश देकर इस व्यक्ति को पकड लिया तो इसने अपना नाम अर्जुन उर्फ शिवम पुत्र अहिवरन सिंह R/O  ग्राम रसीदपुर थाना जैथरा एटा बताया जिससे दाहिने हाथ में पकडे अखबार मे लिपटे एक छूरा तथा पहनी पैंट मे घुसा हुआ एक तमंचा 315 बोर व पैंट की दाहिनी जेब से 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए जिसे पकडकर थाना लाया गया तथा जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर *अभियुक्त अर्जुन उर्फ शिवम पुत्र अहिवरन सिंह निवासी रसीदपुर थाना जैथरा जिला एटा* के विरुद्द मु0अ0स0 110/2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट व मु0अ0सं0 11/2022 धारा 4/25 आर्मस एक्ट मे पंजीकृत किया गया था। जिसके विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पताः-
1- अर्जुन उर्फ शिवम पुत्र अहिवरन सिंह निवासी रसीदपुर थाना जैथरा जिला एटा

गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बलः-

  1. उ0नि0 श्री नितिन कुमारIMG-20220504-WA0014.jpg
    2.उ0नि0 श्री बृजकिशोर सिंह
    3.का0 1219 पुष्पेन्द्र कुमार
    4.का0 1049 सुनील कुमार