अमेरिकी मुस्लिम कपल ने मन्दिर में अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरेसात फेरे.

in #religious2 years ago

IMG-20220918-WA0054.jpg

अमेरिका से भारत घूमने आए मुस्लिम कपल ने जौनपुर के ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर में हिंदू परंपरा से शादी रचाई। अग्नि को साक्षी मानकर मंत्र उच्चारण के साथ सात फेरे लिए। मंदिर परिसर में सिंदूर की रस्म भी अदा की गई। भारतीय वेशभूषा में अमेरिकी कपल ने सात जन्म तक साथ निभाने का वचन एक दूसरे को दिया। अमेरिकी कपल एक दूसरे को पिछले 18 वर्षों से जानते हैं।

अमेरिकी मूल के मुस्लिम कियमाह दिन खलीफा अपनी प्रेमिका केशा खलीफा के साथ भारत घूमने आए हुए हैं। कियमाह पेशे से बिजनेसमैन हैं। पिछले 18 साल से वो अपनी प्रेमिका केशा खलीफा के साथ रिलेशनशिप में हैं। पिछले 5 साल से दोनों वाराणसी घूमने आते हैं। घाट पर घूमने के दौरान उन्हें भारतीय संस्कृति से लगाव हो गया था। वाराणसी घूमने के दौरान मुस्लिम कपल जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर में पहुंच गए। विवाह की परंपरा को संपन्न कराने के लिए गाइड के द्वारा पंडित का इंतजाम किया गया। कियमाह वैवाहिक वेशभूषा के लिए हल्के गुलाबी रंग के कुर्ते और सफेद पैदा में नज़र आये। दुल्हन के जोड़े के लिए केशवा ने केसरिया और लाल बॉर्डर की साड़ी पहनी। हिंदू परंपरा और रीति-रिवाज से दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। मंदिर परिसर में शादी की रस्म लगभग 2 घंटे तक चली। शादी की रस्म समाप्त होने के बाद केशा ने पैर छूकर पति से आशीर्वाद लिया।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें