नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

in #religious2 years ago (edited)

IMG-20220816-WA0051.jpg

मऊरानीपुर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भव्यता से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।जानकारी के अनुसार सरकार ने इस वर्ष हर -घर तिरंगा अभियान चलाकर इस वर्ष 75 वें स्वतंत्र दिवस को और खास बना दिया है।जिसको लेकर सभी लोगों में खास उत्साह देखने को मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।IMG-20220816-WA0048.jpg जिसमे मुख्य रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जगह जगह तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया है।सोमबार को नगर पालिका परिषद में व नगर पालिका इंटर कॉलेज व मोती महाविद्यालय में अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा,
IMG-20220816-WA0049.jpg
मीडिया क्लब में अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी ने नेशनल पब्लिक स्कूल में जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी आर जी शंखवार कोतवाली में क्षेत्राधिकारी अरुण चौरसिया बार संघ में अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी व ग्राम पंचयात दुर्गापुर प्रधान हर्ष नायक,ग्राम पंचयात ढकरवारा में प्रधान अशोक कुशवाहा,पठा में प्रधान शुभम वैध,घाटकोटरा में प्रधान प्रतिनिधि हरमुख सिंह, चुरारा में प्रधान गुलाब यादव, भंडारा में प्रधान नईम ख़ान,स्यावनी में प्रधान सुधीर यादव बरोरी में प्रधान प्रतिनिधि विपिन राजपूत,मऊ देहात में प्रधान गुड्डू मिस्त्री,ग्राम भदरवारा में प्रधान प्रतिनिधि शिवप्रताप सिंह,प्राथमिक विद्यालय कटरा में पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सेठ,ग्राम बुखारा में प्रधान गोपाल शर्मा ने,सोदाई कर्बला मदरसा में आलिम साहब ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले से ही सरकारी इमारतों,स्कूलों,को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था।सोमबार की सुबह से ही नगर में डी जे की धुनों पर हाथ मे तिरंगा लेकर शोभा यात्रा निकाली गई। स्कूली बच्चो ने भी तिरंगा यात्रा निकाली स्कूलों में बच्चो ने सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

✍️ राजीव दीक्षित, झांसी