सोमवारःशिव भक्ति में डूबे भक्त,हर हर महादेव’लगे जयकारे*

in #religion2 years ago

IMG-20220801-WA0012.jpgकोतमा सावन का तीसरा सोमवारःशिव भक्ति में डूबे भक्त,हर हर महादेव’लगे जयकारे*

कोतमा हिंदू पंचांग के अनुसार,इस बार सावन के तीसरे सोमवार के दिन ही विनायक चतुर्थी भी पड़ी.इसके साथ ही इस दिन शिव योग और रवि योग का संयोग भी बन रहा.शास्त्री अभिमन्यु त्रिपाठी के अनुसार ऐसे में सावन के तीसरे सोमवार के दिन व्रत रखते हुए पूजा करने से शिव जी के साथ भगवान गणेश की भी कृपा भी भक्तों को प्राप्त हुआ।

कोतमा श्रावण मास का तीसरा सोमवार.शिवभक्तों के लिए सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि सावन के महीने में ही भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था.यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है. इसलिए इस महीने में मांगी जाने वाली सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं. सावन के तीसरे सोमवार पर कोयलांचल क्षेत्र के मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई.कई जगहों पर शिव के दुग्धाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हैं.लोगों का सुबह से ही मंदिरों के बाहर एक बड़ा हुजूम उमड़ा रहा।

श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों के बाहर जुटी रही.नगर के ठाकुर बाबा लहसुई कैंप शिव मंदिर पीपल चौक शिव मंदिर तहसील प्रांगण शिव मंदिर कनवाही सीतामढ़ी धाम सहित क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखने को मिली. सुबह-सुबह कानों में गूंजती शंख और घंटे की आवाज और अगरबत्ती की खुशबू से मानों भक्तों का मन भगवान शिव के प्रेम में डूब गया हो.शिव का प्रेम ऐसा कि हर कोई जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए कड़ी मशक्कत कर करते दिखे.मंदिरों में इतनी भीड़ जुटी कि कुछ श्रद्धालुओं को बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

.

Sort:  

सर जी हमारी खबरे भी लाईक करो....।

Good news visit my profile
Good news visit my profile
Good news visit my profile
Good news visit my profile

Good news visit my profile
Good news visit my profile
Good news visit my profile
Good news visit my profile