3 देशों में 3 टीम... IPL के बाद UAE और साउथ अफ्रीकी T-20 लीग में भी पहुंचा रिलायंस

in #reliance2 years ago

Reliance in South Africa t20 league: आईपीएल की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस रिलायंस ग्रुप की ही मालिकाना हक वाली टीम है। आईपीएल में सफलता के बाद ग्रुप ने यूएई टी-20 लीग में जाने का फैसला लिया था।

हाइलाइट्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खरीदी एक और टी-20 टीम
साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में खरीदी केपटाउन फ्रैंचाइजी
यूएई टी-20 लीग में भी टीम खरीदेन का किया था ऐलान
क्या मुंबई इंडियंस की तरह कामयाब हो पाएगी दोनों टीमें

नई दिल्ली: भारत के बाद रिलायंस ग्रुप ने साउथ अफ्रीका और यूएई में भी टी-20 लीग टीम खरीद ली हैं। इस तरह क्रिकेट वर्ल्ड में रिलायंस का दबदबा और मजबूत हो चुका है। रिलायंस की टी-20 स्कॉवड में सबसे नई टीम दक्षिण अफ्रीका की ‘केपटाउन’ है। जिसे बीते मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुंबई इंडियन ब्रांड ने खरीदा है। इसके साथ ही रिलायंस के पास तीन देशों में तीन टी-20 टीमें हो गई हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग टीम ‘केपटाउन’ का रिलायंस परिवार में स्वागत करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक नीता अंबानी ने कहा, 'रिलायंस परिवार में हमारी नई टी-20 टीम का स्वागत करते हुए मैं बेहद खुश हूं! हम मुंबई इंडियंस के मजबूत और मनोरंजक क्रिकेट ब्रांड को दक्षिण अफ्रीका जैसे देश में ले जाने पर उत्साहित हैं, एक ऐसा देश जो क्रिकेट से उतना ही प्यार करता है जितना हम भारतीय करते हैं! जैसे-जैसे मुंबई इंडियंस का वैश्विक क्रिकेट फुटप्रिंट बढ़ता जाएगा, वैसे वैसे खेलों के माध्यम से खुशी और उत्साह फैलाने की हमारी प्रतिबद्धता में इजाफा होता रहेगा!'

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीकी फ्रेंचाइजी के साथ अब हमारे पास तीन देशों में तीन टी-20 टीमें। हम क्रिकेट ईको सिस्टम और ब्रांड मुंबई इंडियंस में अपनी विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं ताकि प्रशंसकों को कुछ बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिले।'

कंपनी के मुताबिक देश में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने क्रिकेट फ्रेंचाइजी, फुटबॉल लीग, खेल प्रायोजन, परामर्श और एथलीट प्रतिभा प्रबंधन के माध्यम से खेलों के लिए एक बेहतर ईको सिस्टम विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इसके अलावा आरआईएल के सीएसआर विंग- रिलायंस फाउंडेशन स्पोर्ट्स के माध्यम से देश भर के एथलीटों को चैंपियन बनने के अवसर प्रदान किया जा रहा है। वैश्विक खेल आयोजनों की मेजबानी में भारत का पक्ष मजबूत करने के साथ देश में ओलंपिक आंदोलन का आगे बढ़ाया जा रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में नीता अंबानी के प्रयासों से 40 वर्षों के अंतराल के बाद 2023 में मुंबई में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी की जाएगी।

mumbai-indians-ipl-south-africa-93006945.jpg

Sort:  

सर मेने आपकी खबरे लाइक कर दी जी