बलरामपुर

in #rehra2 years ago

झूलते तारों पर टिकी है रेहरा बाजार की बिजली आपूर्ति
रेहरा बाज़ार। संवाददाता
विकास खंड रेहरा बाज़ार के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विद्युत व्यवस्था चार दशक पुराने तारों पर टिकी है। गर्मी के दिनों में आए दिन जर्जर तार टूटकर गिरते रहते हैं। विकास खण्ड के अधीनपुर, देवरिया आदम, ऐदहा, जिगनी, नेवादा, अलाउददीनपुर, मानीगढ़ा, मददौ घाट, कुरथुआ खानपुर ,रामपुर अरना, बभनपुरवा, भेलयामदनपुर आदि ग्राम पंचायतों में चार-पांच दशक पुराने एचटी व एलटी तारों के सहारे विद्युत आपूर्ति की जाती है। गोपाल उपाध्याय, रमाकांत तिवारी, अमित सिंह, संतोष, राम बहादुर, दिनेश, असलम, अब्दुल कादिर, अजय, राजेश, पवन, अफजल, मुहम्मद नईम, रामचंद्र उपाध्याय आदि ने बताया कि आबादी के बीच से होकर गुजरनें वाली एलटी व एचटी लाईन के तार चार से पांच दशक पुराने हैं। गर्मी के दिनों में आए दिन जर्जर तार टूटकर गिरते रहते हैं। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती है व दुर्घटना भी होती है। इन जर्जर तारों में कई जगह जोड़ लगे हैं, जिससे इनके टूटने की संभावना लगातार बनी रहती है। बार-बार तार बदलने की मांग के बावजूद विभाग उदासीन बना हुआ है। ग्रामीणों ने रेहरा बाज़ार के विभिन्न गांवो के जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की है।