रावला बंद शांतिपूर्ण रहा, आमजन में देखा गया आक्रोश, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Screenshot_2022_0701_215043.pngScreenshot_2022_0701_215159.pngScreenshot_2022_0701_215135.pngरावला मंडी / जयपाल जलंधरा । उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के हत्यारों को अतिशीघ्र फांसी देने की मांग अब गांव-गांव घर-घर से उठ रही है । शुक्रवार को कन्हैयालाल के हत्यारों को अति शीघ्र फांसी देने की मांग को लेकर रावला के सभी व्यापारिक व हिंदूवादी संगठनों की तरफ से बाजार पूरी तरह से बंद रखा गया । बंद को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा । सुबह लगभग 12 बजे शिव चौक के पास एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें मंडी के व्यापारिक संगठनों सहित भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा कन्हैया लाल हत्याकांड की घोर निंदा की गई । बैठक में आमजन में जबरदस्त आक्रोश देखा गया । सभा के बाद अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी के नेतृत्व में लोग नारेबाजी करते हुए रावला तहसील कार्यालय पहुंचे तथा तहसीलदार पृथ्वी सिंह मौर्य को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । बैठक में विश्व हिंदू परिषद के संजय सोनी, जगदीश पारीक, घनश्याम मारू, महेंद्र बरोका, डॉक्टर दौलत मंगा, व्यापार मंडल अध्यक्ष लालचंद भादू, मोहन बेदी, बलवंत सिंह बङवाल, ओमप्रकाश गोदारा, महीराम सुथार, विनोद सिंगङ, सुमेश बिश्नोई, चांदीराम सोनी, गोविंद सिन्धी, विक्रम सिंह रामगढ़िया, अशोक सिंधी, राम सिंह छिंपा, युवा मोर्चा के राम सिंह एणिया, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष तारुराम भील, कृष्ण खुंडिया, निशान सिंह, विजयपाल कड़वासरा, भुरदान चारण, बनवारीलाल दुहारिया, रणजीत नेण, विक्रम सिंह रामगढ़िया , अंग्रेज नोखवाल रामस्वरूप बावरी, रूपचंद बवेजा, तरसेम जुनेजा, सोमदत्त वर्मा, भोजराज नंदा सहित बड़ी संख्या में व्यापारिक वह हिंदू संगठनों के लोग व आम जन मौजूद रहा ।

Sort:  

Good