भाजपा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

IMG-20220621-WA0118.jpgरावला मंडी ‌। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंडल रावला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग किया । अनूपगढ़ विधानसभा के प्रभारी मोहनलाल बेदी रावला ने संबोधन में कहा कि आज 21 जून को पूरे भारतवर्ष में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । करीब 76 हजार स्थानों पर योग दिवस मनाने का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया । उसी के निमित्त आज हम लोग योग कर रहे हैं । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदिवस मनाया जा रहा है ।भारत के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योग दिवस को अन्य देशों को प्रेरित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जा रहा है । इसी के निमित्त आज हम सभी कार्यकर्ता एक साथ योग कर रहे हैं। बरसात के कारण काफी कार्यकर्ता नहीं आ पाए ।मेरा सभी से आग्रह है कि अपने योग के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर रोज व्यायाम करें जिससे शरीर भी स्वस्थ रहेगा और राष्ट्र के प्रति भावना भी बनेगी । रावला मंडल संयोजक मास्टर बलवंत सिंह बड़वाल ने योग संबंधित जानकारी दी और बताया कि आज मंडल में रावला व 365 हेड पर दो स्थानों पर इस योग दिवस के दिन बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । आज के युग में भागदौड़ की दुनिया में थोड़ा समय निकालकर योग करना चाहिए जिससे स्वास्थ्य सदैव अच्छा रहे । पूर्व व्याख्याता राम सिंह छिंपा ने योग करवाया । योग के साथ-साथ योग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । मास्टर देवीलाल ने भी योग करवाया। इस दौरान रावला ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयपाल जलंधरा, अंग्रेज सिंह नोखवाल, रंजीत नैन ,बिक्कर सिंह रामगढ़िया, राम सिंह एनिया सहित कार्यकर्ता व बच्चों ने भाग लिया ।