10 तारीख को रावला तहसील का घेराव कर काम ठप करने की चेतावनी

in #rawla2 years ago

रावला मंडी यहा पर सड़क निर्माण की मांग को लेकर पिछले 22 दिनों से रावला रोजड़ी रोड पर धरना चल रहा है। यहा पर धरने की अगुवाई कर रहे अनिल बिश्नोई व कोर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि रावला से रोजड़ी रोड को बने करीब एक दशक हो गया है अब इस रोड की हालत ये है कि यहा पर सड़क तो दिखाई नहीं देती पर गहरे गड्ढे ही गढ्ढे दिखाई देते हैं जिन पर पैदल चलना भी मुश्किल है। रावला से बीकानेर को जोड़ने वाली ये महत्वपूर्ण सड़क है इस सड़क पर अनेकों गांव व ढाणियों में हजारों परिवार निवास करते है। उन को किसी न किसी काम के लिये बीकानेर व बीकानेर से आगे भी जाना पड़ता है तो बीकानेर जो कि 120 किलोमीटर दूर है वहां तक जाने में ही चार से पांच घण्टे लग जाते है। जिसके कारण समय बहुत खराब होता है व वाहनों के टूटने का खतरा भी बढ़ जाता है।
वही यहां पर अधिक बीमार व एक्सीडेंट में जख्मी हुए मरीज को बीकानेर रैफर किया जाता है जिसको लेजाते वक्त उस वाहन को अधिक समय लगता है जिसके कारण अधिकांश मरीज जो बीकानेर पहुंचने से पहले की रास्ते मे दम तोड़ देते है। जिसके कारण इस सड़क को नई बनाने व इस कि चौड़ाई बढ़ाने को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत 9 पीएसडी के ग्रामीण व रावला मंडी के लोग धरने पर बैठे है इस धरने पर पिछले दिनों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से लेकर स्थानीय विधायक संतोष बावरी व अन्य जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने धरने पर जाकर इस सड़क की मांग को सही ठहराया पर आज तक इस सड़क का कोई निर्माण कार्य शुरू नही हुआ। अब कोर कमेटी के सदस्यों अनिल पूनिया, रामकिशन डागला, प्रेम देहडू, फूसाराम नाई, नाथू सिंह, भींयाराम साहू, छबीला राम पूनिया, ने 10 अक्टूबर को रावला तहसील को ढप करने की चेतावनी दी है इस पर भी अगर प्रशाशन ने इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू या कोई लिखित आश्वाशन नही दिया तो इस के बाद मंडी बंद व चक्का जाम किया जायेगाIMG-20221008-WA0000.jpg