सात दिवसीय श्रीराम कथा शुरू निकाली भव्य कलश यात्रा

in #rawla2 years ago

रावला मंडी यहां के चक 4 केपीडी में श्रीश्याम गौशाला में सात दिवसीय श्रीराम कथा व प्रवचन शुरू हो गए है। इस उपलक्ष्य में चक की महिलाओं सहित रावला मंडी की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस मे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं लाल वस्त्र पहनकर कर अपने सिर पर पानी का कलश लेकर गांव के हनुमान मंदिर से ये भव्य यात्रा निकली जो पूरे गांव की मुख्य सड़को से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। इस शोभायात्रा का गांव में जगह जगह स्वागत किया गया और फूलों की वर्षा की गई।
इस कथा के पहले दिन गोपाष्टमी पर कथा वाचक पण्डित भीखाराम ने गौ माता को घर मे पालन से होने वाले लाभ के बारे में बताया व जल ही जीवन पर कहा कि आने वाले समय मे पानी का बहुत महत्व होगा। इस को अभी से ही बचाने के बारे में सोचना होगा। पानी अनमोल है इस को ज्यादा व्यर्थ ना बहाए। गौशाला कमेटी के सदश्य सुशील खिलेरी ने बताया कि शाम को ग्रामीणों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया जिसमें गौमाता का पूजन किया गया। शिवकुमार गोदारा व सुशील खिलेरी ने बताया कि सात दिवसीय कथा जो सुबह सवा 11 बजे शुरू हो कर सवा 3 बजे तक चलेगी इस में रावला मंडी से जाने वाले भक्तों के लिये मंडी के हनुमान मंदिर से सुबह 11 बजे बस जाती जो डंडी रोड गुरुद्वारा पर 11:15 बजे पहुंच कर 4 केपीडी के लिये जाती है।IMG-20221101-WA0015.jpg