अनूपगढ़ से घड़साना , रावला , 365 हैड , खाजूवाला तक नई रेल लाइन का विस्तार करने की मांग

in #rawla2 years ago

Screenshot_2022_0526_154908.jpgअनूपगढ़ से घड़साना , रावला , 365 हैड , खाजूवाला तक नई रेल लाइन का विस्तार करने की मांग

मंडल रेल प्रबंधक के मार्फत रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रावला मंडी। जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति जिला कमेटी का जिले की विभिन्न रेल समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर राजीव श्रीवास्तव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा । जिसमें अनूपगढ़ में नई वाशिंग लाइन का निर्माण करने व अनूपगढ़ से घड़साना , रावला , 365 हेड , खाजूवाला तक नई रेल लाइन का विस्तार करने की मांग मंडल रेल प्रबंधक के मार्फत रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन । इसके साथ ही सूरतगढ़ प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर लिफ्ट लगाने, जैतसर गजसिंहपुर केसरीसिंहपुर रेलवे स्टेशन का यात्री भार को देखते हुए उनका ग्रेट बढ़ाने श्री विजयनगर , गजसिंहपुर सेकंड प्लेटफार्म तैयार करने व फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग का मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा, जिलाध्यक्ष ललित किशोर शर्मा के नेतृत्व मिले प्रतिनिधिमंडल को मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की अनूपगढ़ में दो वाशिंग लाइन बनाने के लिए जल्द ही विभाग के इंजीनियर की टीम अनूपगढ़ का दौरा करेगी । बॉर्डर एरिया होने की वजह से अनूपगढ़ वाशिंग लाइन का प्रस्ताव बना कर जल्द ही मुख्यालय को भेजा जाएगा । जिला कमेटी जल्द ही अनूपगढ़ वाशिंग लाइन व घड़साना से खाजूवाला तक नई रेल लाइन के विस्तार की मांग को लेकर जन जागृति अभियान चलाएगी ,आगे की रणनीति जल्दी ही घोषणा करेगी। लिफ्ट के बारे में मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वस्त किया कि इसी वर्ष लिफ्ट लगाने को लेकर एक प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है, जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है, श्री विजयनगर , गजसिंहपुर ,जैतसर रेलवे स्टेशन के ग्रेट बढ़ाने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा, फुट ओवर ब्रिज बनाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी, कोच्चि वाली नांदेड़ एक्सप्रेस का जैतसर , गजसिंहपुर ठहराव के बारे में जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा, वित्तीय रिजर्वेशन काउंटर प्रतीक्षालय सूरतगढ़ में जल्द शुरू करने के बारे में दूरभाष पर सीएमआई को सीनियर डीसीएम ने दिया आदेश। प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक जगदीश यादव ,जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल विश्नोई ,जिला सचिव घनश्याम नागपाल, विशेष आमंत्रित सदस्य ताराचंद नागपाल ,घड़साना दर्शन सिंह बराड़ , रावला रेल संघर्ष समिति अध्यक्ष मोहनलाल बेदी , महामंत्री जयपाल जलंधरा ,उपाध्यक्ष विनोद सीगड़ , रंजीत नैन, एडवोकेट महीराम सुथार, विजयपाल कड़वासरा व जिला कमेटी पदाधिकारी मौजूद थे।