मंत्रियों ने की सर्वे की घोषणा , ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर

in #rawla2 years ago

IMG-20220611-WA0258.jpgरावला मंडी । रेल विकास संघर्ष समिति द्वारा 9 पीएसडी ग्राम पंचायत में घर घर जाकर पोस्टकार्ड अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाए गए । रेल विकास संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष विनोद सिगड़ , मंत्री मास्टर बलवंत सिंह , महामंत्री जयपाल जलंधरा द्वारा ग्राम पंचायत 9 पी एस डी में घर घर जाकर पोस्टकार्डों पर हस्ताक्षर करवाए । रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ,बीकानेर लोकसभा के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा 8 जून को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के द्वारा घड़साना, रावला व खाजूवाला को रेल लाइन के लिए सर्वे करवाने की घोषणा करने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी लहर दौड़ गई । पोस्टकार्ड अभियान करीब 5 वर्षों से चलाया जा रहा था । इस अभियान के तहत समाज से जुड़े हुए सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी इस मामले में लंबे समय से मांग की जा रही है थी । जिला रेल संघर्ष समिति ने भी समय-समय पर सहयोग किया । मोहनलाल बेदी रावला ने बताया कि समय-समय पर हम रेल मंत्री से और हमारे केंद्रीय मंत्री अर्जुन से लगातार संपर्क में हैं। उसके ही परिणाम स्वरुप आज हमें इस मुकाम तक पहुंचने मे कामयाबी हासिल हुई है । मै इस क्षेत्र में करीब 50 वर्षों से रह रहा हूं सभी का सदैव मुझे सहयोग मिलता रहता है । इस दौरान राजेंद्र सिंह, गुरा सिंह, मलूक सिंह, वीरू वर्मा, पूर्णमल वर्मा, ओम प्रकाश भाट, केवल सिंह, जगदीश बाबल, नरपत सिंह भाटी , आदि ग्रामीणों में उत्साह देखा गया ।