यूपी के राशन कार्डधारकों को आज से मिलेगा 5 किलो चावल, इनको चीनी भी

in #ratoin2 years ago

Wortheum news,sanjay yadav

पीएमजीकेएवाई के लाभार्थियों को 20 अक्तूबर से पांच किलो चावल दिया जाएगा। यह राशन अगस्त महीने का है। वहीं अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को जुलाई-अगस्त-सितम्बर की 3 किलो चीनी 18 रुपये प्रति किलो की दर से दी जाएगी। वितरण 31 अक्तूबर तक किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने देते हुए बताया कि राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के प्रति यूनिट चावल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी और चीनी वितरण के संबध में पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे।