सिर्फ रैपिड रेल के किराए से ही नहीं, गतिविधियों से भी कमाएगा एनसीआरटीसी, यह है पूरी योजना

in #rapidrail2 years ago

23_05_2022-rapid_rail_new_in_meerut_22736597.jpg
रैपिड रेल संचालन के दौरान व्यावसायिक गतिविधियों से भी अपना खजाना भरेगा एनसीआरटीसी। किराए से खर्च नहीं निकलेगा इसलिए व्यावसायिक गतिविधि भी साथ चलेंगी। विशेष क्षेत्र आउटलेट विज्ञापन फीडर सेवा पार्किंग जैसे सेवाओं से भी होगी कमाईमेरठ। रैपिड रेल (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) के संचालन व संबंधित व्यवस्था पर भारी भरकम खर्च होगा। ऋण अदायगी भी करनी होगी। इसलिए किराए से ही पूरा खर्च नहीं निकल पाएगा, इसलिए इस कारिडोर पर कई व्यावसायिक गतिविधियां विकसित की जाएंगी। रैपिड रेल कारिडोर का निर्माण और संचालन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के निर्देशन में हो रहा है।