खड़ी फसल को नुकसान पहुचाने वाले लोगो को रोकने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

in #rankpur2 years ago

IMG-20220611-WA0044.jpg(पाली) देसूरी। रणकपुर बांध के डूब क्षेत्र में खेती करने वाले परिवारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर खड़ी फसल को नष्ट करने से बचाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि हम प्रार्थीगण मीणा जाती से है जो वर्षो से जल स्त्रोतों के डूब क्षेत्र में खेती करते हुए जीविकोपार्जन करते आ रहे है। उन्होने बताया कि रणकपुर बांध का डूब क्षेत्र जो सादड़ी चक-1खसरा नंबर 4581 पर पीढियो से काश्त करते आ रहे है।वर्तमान में भी पक्की हुई फसल खड़ी है।जो बारिश से पूर्व काट दी जाएगी। फसल तैयार करने के हजारों रुपये खर्च किए। ज्ञापन देने आए लोगो ने आरोप लगाया कि स्थानीय क्षेत्र के कुछ नामजद भूमाफिया खड़ी फसल को नष्ट करने के लिए जेसीबी व डम्पर लेकर हमारी जमीन पर आ गए है। अगर इनको समय पर नही रोका तो हमारी फसल व परिवार को खत्म कर देंगे। ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि भूमाफिया को इस जमीन से मिट्टी हटाने व फसल नष्ट करने का कोई हक नही है।इसके बावजूद उक्त भूमाफिया व सामंतवादी लोग अधिकारियों के सांठगांठ व मिलिभग से करीबन एक माह से अधिक समय से रणकपुर बांध डूब क्षेत्र से दिन के समय मिट्टी व रात्रि के समय बजरी खोद कर ले जा रहे है। जिससे करीबन 10 फिट के गहरे गढ़े खुदे हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि हम प्रार्थीगण पुलिस,पटवारी के पास गए लेकिन सुनवाई नही कर रहे है। ज्ञापन देने के दौरान भूराराम,सोहनलाल,गोमाराम,छगनलाल,दीपाराम,नगाराम,वरजुदेवी,शांति देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Sort:  

Ok

Ok

Good

Ok

Ok