पटवारी की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में विरोध हटाने की मांग

in #ranawas2 years ago

राणावास- कस्बे के पटवार भवन में पटवारी के नही बैठने के कारण ग्रामीण जनता को परेशान होना पड़ रहा है । जिसको लेकर जिला परिषद सदस्य सज्जन चौधरी ने बताया IMG-20220520-WA0005.jpgकि वर्तमान में चल रही सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना, जाती प्रमाण -पत्र , मूलनिवास ,नामांतरण पर पटवारी के हस्ताक्षर करवाने के लिए लोग भीषण गर्मी में दूर - दराज गावो से आते है और सुबह से शाम इंतजार करते रहते है लेकिन पटवारी आते नही। फोन नहीं उठाते ,पटवारी के नही आने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशान होना पड़ रहा है , इस वजह से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ऐसे पटवारी को हटाने की मांग करते है ! इस मौके पर राणावास गांव के उप सरपंच आमीन पठान ,कैलाश दास वैष्णव ,जगदीश रेगर ,हेमाराम चौधरी ,भगवान टाक ,आदि ग्रामीण जन मौजुद रहे !

स्टेटमेंट
पटवार मण्डल राणावास के पटवारी की लम्बे समय से अनुपस्थित होने की शिकायत आ रही है !ग्रामीणों के कृषि भूमि के नामांतरण एक एक साल से भरे नहीं जा रहे , पटवारी से समन्धित हस्ताक्षर के लिए ग्रामीण रोज आते और पटवारी नहीं मिलने पर निराश होकर जाना पड़ता है! हम ऐसे पटवारी को हटाने की प्रसाशन से मांग करते है ! ऐसे पटवारी को अगर जल्द प्रसाशन नहीं हटाता है तो ग्रामीणों के साथ मिलकर पटवार भवन राणावास के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा !
सज्जन चौधरी
जिला परिषद सदस्य