प्रशासन की मौजूदगी में गोचर भूमि से हटाया अतिक्रमण

in #ranawas2 years ago

IMG_20220525_184203.jpgमांडा ग्राम पंचायत मे लोगों द्वारा गोचर भूमि में किए गए अतिक्रमण को लगातार दो दिवसीय कार्रवाई कर प्रशासन जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया, सरपंच कालूराम सीरवी ने जानकारी देते हुए अवगत करवाया की ग्राम मांडा के खसरा नंबर 821 गोचर भूमि पर अति कर्मी शोभनाथ जाति कालबेलिया द्वारा चारागाह भूमि पर नाजायज कब्जा कर 10 से 15 बीघा पर अवैध कब्जा कर रखा था व फॉर्म हाउस मकान बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा था प्रशासन की उपस्थिति में मंगलवार व बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया मौके पर एसडीएम अजय चारण विकास अधिकारी किशन सिंह राठौड़ तहसीलदार रामलाल मीणा रेवेन्यू इंस्पेक्टर अमरचंद ,पटवारी अजय सिंह जैतावत ,सरपंच कालूराम सीरवी ,उपसरपंच हरि सिंह राठौड़ व भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में मौके से अतिक्रमण हटाया अतिक्रमण हटवाने में पुलिस अधिकारी फूल सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहे। साथ ही सरपंच सीरवी ने जानकारी दी की अति कर्मियों को सूचित कर बताया गया कि पुन: अतिक्रमण करने पर या बढ़ावा देने पर भारी जुर्माना व जेल भी हो सकती है। ग्राम पंचायत मांडा पटवारी अजय सिंह जैतावत की देखरेख में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।