चिरपटिया गांव में एक शाम चारभुजा नाथ के नाम भक्ति संध्या का हुआ आयोजन

in #ranawas2 years ago

चिरपटिया गांव में बने चारभुजा नाथ मंदिर पर एक शाम चारभुजा नाथ के नाम भक्ति संध्या का आयोजन9b836a68_290362_P_9_mr.jpg राजपुरोहित समाज की ओर से किया गया। समाज के हुकमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि भक्ति संध्या का आगाज दौलत गरवा ने गणपति वंदना के साथ किया। गायक अनिल सैन ने खेताराम महाराज व चारभुजा नाथ की महिमा का गुणगान किया। मुकेश नायक ने मारे चारभुजा रे दरबार में दिवला जाग्या रे...... की प्रस्तुति दी। सुरेंद्र पंवार ने खेताराम जी रो मुकुंद घोड़ो......की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भक्ति संध्या के दूसरे दिन गांव के मुख्य मार्गों से वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़े में राजपुरोहित समाज के युवा केसरिया साफा बांध और भजनों पर नाचते गाते हुए गुलाल उड़ाते मंदिर पहुंचे। जहां चारभुजा नाथ मंदिर की आठवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया गया। चढ़ावे के लाभार्थियों द्वारा महाआरती की गई। इस मौके राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट राजेंद्रसिंह राजपुरोहित,जितेंद्रसिंह आउवा, मनोहरसिंह, महावीरसिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे। संत समागम में भोपाजी रमेशसिंह व ठाकुर जब्बरसिंह भी मौजूद रहे।