छह पंचों के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने का मामला दर्ज

in #ranawas2 years ago

मारवाड़ थाना क्षेत्र के दूदौड़ गांव निवासी एक महिला ने इस्तगासा के आधार पर उसके पति को समाज से बहिष्कृत कर 51 हजार रुपए दण्ड लेने के आरोप में छह पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

थाना प्रभारी मोहनसिह भाटी ने बताया कि गांव दूदौड़ निवासी सुखिया देवी पत्नी रूपाराम पनुसा ने आरोप लगाया कि गांव के प्रकाश पनुसा व भंवरलाल पनुसा परिवारों के बीच आपस में झगडा हुआ था। इस सम्बंध में परस्पर मुकदमे भी दर्ज हुए थे। इन दोनों के मामलों में उसके पति रूपाराम की कोई भूमिका नहीं है। बावजूद इसके उसके पति को गत दिनों मेघवाल समाज के बाबा रामदेव के मन्दिर में दबाव देकर बुलाया और कागज पर हस्ताक्षर करवाए। जबरन 51 हजार रुपए वसूले। दण्ड स्वरूप पंचों को भोजन देने का दबाव बनाया। इसके बाद पंचों ने उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। पुलिस ने दूदौड निवासी जातीय पंच प्रकाश पनुसा पुत्र स्व.भंवरलाल, वोराराम मेघवाल पुत्र मघाराम, चुन्नीलाल मेघवाल पुत्र रूपाराम, जोगाराम मेघवाल पुत्र हराराम, उम्मेदराम मेघवाल पुत्र भुराराम, भोमाराम पुत्र मुगनाराम मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है