लोकसभा उपनिर्वाचन के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

in #rampur2 years ago

रामपुर/उत्तर प्रदेश

IMG-20220612-WA0127.jpg

रामपुर।लोक सभा उप निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 23 जून 2022 को होने वाले मतदान कार्य को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्ण, सकुशल और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
09 जून से 12 जून तक मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में मास्टर ट्रेनरो द्वारा बारीकी से जानकारी प्रदान की गई साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में भी उन्हें विस्तार पूर्वक बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत 12 जून को तीसरी पाली में आयोजित माइक्रो ऑब्जर्वरों के प्रशिक्षण सत्र के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक स्मृति रंजन प्रधान ने पहुँचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माइक्रो ऑब्जेवरों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मतदान के दौरान प्रत्येक निर्धारित फार्मेट पर ससमय सूचना प्रेषित करें और आयोग के निर्देशों की बारीकियों के बारे में भी भलीभांति जानकारी रहे ताकि निर्वाचन से जुड़ी प्रत्येक कार्यवाही नियमानुसार सम्पन्न हो।
अपर प्रभारी अधिकारी कार्मिक राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 16 जून से प्रारंभ किया जाएगा।