आजम खान रामपुर की चिंता ना करें नवेद मियां

in #rampur2 years ago

रामपुर उत्तर प्रदेश

IMG-20220606-WA0175.jpg

किले में आयोजित सपा के जलसे पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां की प्रतिक्रिया

रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां का कहना है कि आजम खां का अपने वतन नहटौर लौट जाना ही रामपुर के लोगों के हित में है। वो अब रामपुर की चिंता करना छोड़ दें। आज़म ख़ान के परिवार की करतूतों की सजा ही रामपुर के लोगों को भुगतना पड़ रही है।
नवेद मियां ने मीडिया को जारी अपने एक बयान में कहा है कि लगता था कि इस चुनाव की शुरुआत किले के जलसे से करके वो अपने गरीबों पर किए गए जुल्म और भ्रष्टाचार के लिए माफी मांगेंगे, लेकिन उन्होंने अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए नवाबों और जेल के झूठे किस्से सुनाए। आजम खां ने अपनी तकरीर में फिर बाबरी मस्जिद और नूपुर शर्मा का जिक्र कर लोगों को भड़काने का प्रयास किया। वो इस चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजम खां अपने प्रत्याशी चयन पर सफाई देते घूम रहे हैं कि आसिम राजा की बिरादरी ने 45 साल उनका साथ दिया है। इससे साफ जाहिर है कि रामपुर के पठानों, सैयदों, अंसारी और सैफी समाज में सख्त नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जो बिरादरी अन्यों को अपनी शादी ब्याह में भी नहीं बुलाती हो उसके प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। इससे खौफजदा आजम खां सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बयान दे सकते हैं, जिनसे होशियार रहने की जरूरत है।
नवेद मियां ने कहा कि इस चुनाव के परिणाम से न तो सरकार गिरेगी और न ही किसी की सरकार बनेगी। यह कम समय का चुनाव है। इसलिए सपा के खिलाफ मतदान करें, ताकि जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वो दूर हो सकें।

Sort:  

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा