आज़म समर्थक बोले आज ईद पर ईद का दिन

in #rampur2 years ago

आज़म समर्थक बोले आज ईद पर ईद का दिन
Screenshot_2022-05-19-14-09-31-34_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
आज़म को अंतरिम जमानत मिलने पर समर्थकों ने बताया दोहरी ईद का दिन, सभी के लिए खुशियों का दिन

आजम खान को आखरी मामले में भी अंतरिम जमानत मिलने के चलते उनका रिहाई का रास्ता लगभग साफ हो गया है, जिसके चलते जिला रामपुर में आज उनके चाहने वालों और उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल सहित दर्जनों समर्थकों ने आज के दिन को ईद पर ईद का दिन बताया। कहा यह दोहरी खुशी का मौका है और आज इंसानियत, गंगा, जमुनी तहजीब और मोहब्बत की जीत हुई है।सभी में खुशी का माहौल है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आजम खान जिस दिन रामपुर पहुंचेंगे, उस दिन जोर शोर के साथ भव्य तरीके से उनका स्वागत और खुशी मनाई जाएगी। इसी तरह कार्यालय दारुल उलूम पर मौजूद राजा खान, कामरान खान, फाखिर खान उर्फ पप्पू खान आदि समर्थकों ने भी खुशी का माहौल बताया। समाजवादी पार्टी के तोप खाना स्थित दारुल उलूम कार्यालय पर इकट्ठा होकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी और साथ ही कहा कि आज ईद का दिन है और सभी के लिए खुशियों का दिन है और सब इसे मिलजुल कर ही मनाएंगे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराकर मुबारकबाद देंगे।

हालांकि आजम खान के घर टंकी नंबर पांच पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया और साथ ही समर्थक भी नदारद मिले। हालांकि, अब्दुल्ला आजम सुप्रीम कोर्ट दिल्ली गए हुए हैं। वही आजम खान की पत्नी शहर विधायक डॉक्टर तजीन फातिमा भी घर पर मौजूद नहीं है।