आंगनबाड़ी केंद्रों के नवीनीकरण का उद्धघाटन

ग्राम पंचायत 8 एसटीबी में आंगनबाड़ी केंद्रों के नवीनीकरण का उद्धघाटन et मुख्य अतिथि प्रधान वीरपाल कौर bdo हेमश्रीलता पंचायत समिति सदस्य रामदेवी बावरी व सरपँच कांता मेघवाल द्वारा किया गया प्रधान वीरपाल कौर व रामदेवी बावरी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को नयापन देखने को मिल रहा है । 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे आंगनबाड़ी से जुड़ेंगे ।सरपँच कांता मेघवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र शिक्षा की पहली सीढ़ी है ।bdo हेमश्रीलता ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पहले से अपडेट हो रहे हैं । 8stb के साथ साथ व 7 एसटीबी 6 एसटीबी 5 एसटीबी में आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया गया ।विनोद साहू पंचायत समिति डायरेक्टर रमेश कवर तथा सरपँच 7gbसरपँच दुलीचंद, 6blm सरपँच रानी देवी,बूगीया सरपँच श्योनाथ, 10 सरकारी सरपँच कृष्ण लाल,बाजू वाला ,15 bldसरपँच समंदर सिंह, 3ksd रामदेव, 50gb हनुमान राम , 4bldसरपँच प्रहलाद सिंह ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह अन्य पंचायतों के सरपंच व समस्त वार्ड पंच व ग्रामवासी मौजूद रहे इसके साथ ही 5std के गुवाड परिसर में 20 लाख के इंटरलॉकिंग के कार्यो का भी उद्घाटन किया गया! !