साहब विकास कार्यो में बाधा बन रहे गाँव के दबंग,फर्जी कर रहे शिकायत -ग्राम प्रधान सायर

in #ramakantlast year

हमीरपुर/विकास खण्ड मौदहा क्षेत्र अन्तर्गत सायर गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान ने गांव के ही दबंग व्यक्तियों द्वारा रंजिशन विकास कार्यो की फर्जी शिकायत करने व सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों से की है तथा प्रधान ने पूर्व में हुए विरोध के कारणों से संबंधित पुरानी शिकायतों का जत्था और कारणों को उजागर करते हुए शिकायती पत्र में उक्त कागजो को संलग्न कर न्याय की गुहार लगाई है साथ ही उक्त दबंगों पर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
IMG-20230730-WA0089.jpg

बता दे कि विकासखंड मौदहा थाना बिवाँर क्षेत्र के ग्राम सायर निवासी निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रदीप विश्कर्मा ने मुख्यमंत्री मुख्यसचिव व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में उल्लेख करते हुए बताया कि गांव के ही निवासी दबंग मुन्ना सिंह पुत्र दीनदयाल आदि लोग गांव का दबंग व्यक्ति हैं जो पुरानी रंजिश के चलते गांव के विकास कार्यों में आये दिन बाधा डालतें है।उपरोक्त व्यक्ति आये दिन खुद व अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गांव में हो रहे विकास कार्यो की अधिकारियों से फर्जी शिकवा- शिकायत करते है।पूर्व में भी इनके द्वारा कई बार शिकायते की गई थी जिस पर उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद जांच की गई पर उक्त शिकायते फर्जी पाई गई।जिसका उन्होंने जांच में शिकायतों के फर्जी होने की जांच रिपोर्ट को संलग्न कर प्रमाण भी उच्च अधिकारियों को संलग्न कापी भी भेजी है जिसमे पूर्व में हुई शिकायतों को जांच अधिकारियों ने फर्जी साबित किया है।उन्होंने बताया कि उक्त दबंग द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अपनी दबंगई के बल पर कब्जा किये हुए थे।जिसको ग्राम प्रधान के प्रयासों से मुक्त करा उसी जमीन पर गोशाला का निर्माण कराया था।बताया कि विगत वर्षों पूर्व ग्राम प्रधान के पिता को उक्त दबंगो द्वारा अपनी दबंगई के चलते बधुआ मजदूर बना दिया था।और पिता द्वारा किये गए कार्य की मजदूरी दिए बिना ही कार्य कराया जा रहा था।जिसका विरोध कर शिकायत कर्ता द्वारा कार्य बंद करा पिता को बधुआ मजदूरी से मुक्त कराया था।इतना ही नही एक वर्ष पूर्व प्रधान के भाई जो शिक्षा विभाग में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे उन्हें भी अपने बल पूर्वक पुरानी रंजिशन परेशान कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी जिस पर भाई द्वारा सबंन्धित विभाग को अवगत कराया गया था।जिस पर अन्य गांव में विभाग द्वारा स्थान्तरण कर तैनाती की गई थी।बताया कि पूर्व में उक्त दबंग अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर बाधा बन गए थे और जयंती का जल्लूस न निकालने देने की धमकी दी थी जिसपर उक्त समाज के लोग डर कर घर बैठ गए थे।जिसके संबंध में प्रधान द्वारा संबंधित पुलिस प्रशासन को अवगत कराया था जिनके प्रयास के बाद पुलिस की मौजूदगी में जुलूस निकाला गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि इन्ही सब कारणों के चलते दबंग व्यक्ति व उनके सहयोगी रंजिश मान गांव के विकास कार्यो में बाधा बने हुए है।उन्होंने मुख्यमंत्री व उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Sort:  

Call me 9415258100