mशोरशराबा करने पर राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसद निलंबित

in #rajyasabha2 years ago

राज्यसभा के 19 सांसदों को मंगलवार को इस सप्ताह के बाकी दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सदन के वेल में पहुंचने, और नारे लगाने के चलते ऐसा किया गया है.

इन 19 सांसदों में सात सांसद तृणमूल कांग्रेस के, छह सांसद डीएमके के, तीन सांसद टीआरएस के, दो सांसद सीपीएम के और एक सांसद सीपीआई के हैं.

प्रमुख सांसदों में टीएमसी की सुष्मिता देव, मौसम नूर, शांता छेत्री, शांतनु सेन और डीएमके के वी शिवादासान, एम शणमुगम शामिल हैं.

बाद में इन सांसदों के निलंबन पर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है.

सरकार की इस कार्रवाई पर टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी और शाह ने लोकतंत्र को निलंबित कर दिया है... आप सांसदों के बारे में क्या बात कर रहे हैं?’’
AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjut5aT18YDcKUJkfbM5NgxaPdW1nHaBBD6DhSEq7GBuXtzT2Yc3NMUAY3JW4tp6YsQ41hLuYm5pKZt95pQ5LZNFGTNdWDnGRr7LPbNRJ3TSthDG3EzoYmt.jpeg