गहलोत का इशारे में सचिन पायलट पर तंज

in #rajsthan2 years ago

image (5).png
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि विधायक कैसे बनते हैं, सांसद कैसे बनते हैं और मुख्यमंत्री कैसे बनते हैं। मैं बताता हूं। क्योंकि मैं जानता हूं। मेरी जाति का एकमात्र विधायक हूं। हमें माली कहते हैं। सैनी कहते हैं। विधानसभा में एक मात्र माली जाति का विधायक हूं। वह भी मुख्यमंत्री। सीएम ने कहा कि किसी जाति के 30-40 विधायक बनने पर मुख्यमंत्री बनते हैं। लेकिन मैं तो मेरी जाति का एकमात्र विधायक हूं। मुख्यमंत्री बनने के लिए सभी को साथ लेकर चलना पड़ता है। सीएम गहलोत ने आज हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान जयपुर में आयोजित वंशावली संरक्षण एवं साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित वंश लेखक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दूसरे पार्टी से प्यार करता हूं। लेकिन मेरा दुर्भाग्य है वह मुझे प्यार नहीं करते हैं। हमें दुश्मन मानते हैं। लोकतंत्र में राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई होती है। ॉॉसमारोह में सीएम गहलोत ने बताया कि उनकी सरकार एक करोड़ से अधिक महिलाओं के फ्री में मोबाइल क्यों दे रही है। सीएम ने कहा कि कोरोना काल में आनलाइन क्लास का चलन हो गया था। सुविधा संपन्न घरों के बच्चेंआनलाइन क्लास ले रहे थे, लेकिन गरीब का बच्चा आनलाइन क्लास नहीं ले पा रहा था। हम चाहते हैं कि गरीब का बच्चा भी आनलाइन पढ़ाई करें। सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के पास मोबाइल नहीं है। जिसकी वजह से महिलाएं अपने परिजनों से भी बात नहीं कर पाती है। उनकी सरकार महिलाओं को निशुल्क मोबाइल देगी। साथ में तीन साल तक नेट फ्री दिया जाएगा।

विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे

सीएम गहलोत ने कहा कि विधायकों को विकास कार्यों के लिए किसी भी तरह से धन की कम नहीं आने दी जाएगी। विधायकों के लिए राज्य का खजाना खुला हुआ है। विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे। लेकिन मैं नहीं मना नहीं करुंगा। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि पुराने बही खाते सुरक्षित रहे। अब इंटरनेट का जमाना है। इसलिए वंशावली का प्रारुप आनलाइन होनी चाहिए। ताकि एक क्लिक करने पर तुरंत पूरी जानकारी मिल जाए। उनकी सरकार इस कार्य के लिए धन की कमी नहीं आने देगी।