*रेल अधिकारियों को अब सैल्यूट नहीं मारेगी आरपीएफ, रेल मंत्री ने खत्म की सामंती परंपरा*

in #rajsthan2 years ago

रेल अधिकारियों को अब सैल्यूट नहीं मारेगी आरपीएफ, रेल मंत्री ने खत्म की सामंती परंपरा

कोटा:- रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अब रेल अधिकारियों को सैल्यूट नहीं मारेगी। रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस व्यवस्था को खत्म कर दिया है।
खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुधवार को खजुराहो में आयोजित एक कार्यक्रम में इसके आदेश दिए हैं। इस आदेश के साथ ही अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही यह सामंती प्रथा तुरंत प्रभाव से समाप्त हो गई है।
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय से लेकर मंडल कार्यालय तक आरपीएफ के जवान तैनात रहते हैं। इन जवानों का काम सिर्फ अधिकारियों को सैल्यूट मारना भर है।
इस परंपरा को खत्म करने का रेलवे का मकसद यह है कि कोई अधिकारी अपने आप को खास नहीं समझे। ऑफिस में आने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी समान हैं। सभी अधिकारी और कर्मचारी रेलवे के काम और जनता की सेवा के लिए ऑफिस आते हैं। अधिकारी इस आदेश को अब अपना रुतबा खत्म होने के रूप में देख रहे हैं।