ग्राम पंचायत 7 केएनडी में महिलाओं को दी राजीविका योजना के बारे में जानकारी

in #rajivika2 years ago

IMG-20220724-WA0055.jpgरावला मंडी / जयपाल जलंधरा । ग्राम पंचायत 7 के एन‌‌ डी में रविवार को पंचायत मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें राजीविका योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । इस बैठक में राजीविका मिशन कि सदस्य सुमन शयोरानी नोहर व राजस्थान कम्युनिटी रिसोर्र प्रशन माया ढढेला नोहर , जसविंदर कौर दीनगढ़ संगरिया ने राजीविका योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजीविका का पूरा नाम राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद है। इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य गांव की गरीब महिलाओं को गरीबी रेखा से ऊपर उठाना है! इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है जिस से महिलाएं लघु कार्य कर सके जैसे– सिलाई का कार्य, पापड़ बनाना इत्यादि। योजना के मुख्य उद्दश्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 4 लाख चयनित बी पी एल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना ,चयनित परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुये क्षमता वर्धन के माध्यम से सशक्तिकरण करना व गठित स्वयं सहायता समूहों का बैंक द्वारा क्षमता वर्धन । राजीविका योजना की विशिष्टताएं स्वयं सहायता समूहों के साथ साथ उनकी उच्च स्तरीय संस्थानों का गठन । एक से अधिक स्वरूप में वित्तीय सहायता व आजीविका संसाधनों का सशक्तिकरण ,राज्य स्तर से ग्रामीण स्तर तक समर्पित संस्थापना व समुदाय से समुदाय का क्षमतावर्धन व अन्य योजना के साथ कनवर्जेंस । इस योजना के अंतर्गत इस बिंदु पर ध्यान दिया जाता है कि परियोजना क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचता है या नहीं । इस बैठक के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच,पच, गणमान्य नागरिक और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।Screenshot_2022_0724_140701.png