नरसिहंगड़ क्षेत्र के किसान परेशान,नही मिला अभी तक फसल का पैसा

in #rajgarh2 years ago

Screenshot_2022-05-22-15-03-06-12_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpgमामला है राजगढ़ जिले की नरसिहंगड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव कुंवर कोटरी का जंहा पर किसानों द्वारा 11 अप्रैल को सालीग्राम वेयर हाउस हिनोतिया पर अपनी फसल तुलवाई गई थी।जिसके बाद से आज तक गांव के
रूपसिंह,राहुल,रामबाबू, रामचन्द्र, लक्ष्मीनारायण, भोलाराम, रामचरण,रामकरण,भानुपाल, दौलतसिंह, आदि दर्जनों किसान उपार्जन केंद्र व संम्बधित बैंकों के चक्कर काट रहे मगर आज दिनांक तक किसानों के फसल की राशि नही डाली गई। किसानों द्वारा इसकी शिकायत भी संम्बन्धित अधिकारियो सहित सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई । मगर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि गई।वही ग्रामीणों का कहना हैं कि संम्बन्धित अधिकारियों के पास जाते है।तो पैसे नही होने का बहाना बनाकर भगा देते हैं।अब ऐसे में हम अपना कर्ज कैसे चुकाए ।