नांदनी जागीर सरपंच ने स्वच्छता पैरेग्राफ में सौंदर्यकरण को दिया बढ़ावा

in #rajgarh2 years ago

Screenshot_2022-05-22-15-31-17-46_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpgछापीहेड़ा/ जिस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को बड़ी सरलता के साथ स्वच्छता पैराग्राफ सौंदर्य करण धरातल पर उतारने विछात के रूप में ऐसे कार्यों को अग्रिम गति देने वाले जनप्रतिनिधि सरपंच गजेंद्र सिंह(कमल सिंह)जन सेवार्थ कार्यों को निस्वार्थ भाव से ग्राम नांदनी पंचायत के सर्कुलर के अंतर्गत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे जन हितेषी कार्यों को अग्रिम गति देना एक नेता को मिसाल के रूप में उभरना साबित करता है जो सार्थक रूप से मतदाताओं के दिलों में एक निर्मम ज्योति की तरह प्रकाश के रूप में सदैव उभरता रहता है ऐसे सरपंच जनता का समर्थन पाकर अपने बाहुबल्य को सही दिशा और निष्पक्षता के रूप में अर्जित करते हैं वही स्कूल प्राचार्य ओम प्रकाश खटीक शिक्षा गुणवत्ता को अग्रिम गति देते हुए स्कूल के सौंदर्य करण को सार्थक रूप से बढ़ावा दे रहे हैं सरपंच साहब ने अपने निजी व्यय से 42, हजार रूपये से स्कूल ग्राउंड के चौतरफा बारीक चुरी डलवाकर जनता के हृदय में प्रेरणा जागृत की तो वही कुछ अभिभावकों ने 37, हजार रुपयों का योगदान सरकारी स्कूल में समर्पित किया जन समर्थन जैसी भाऊक रुचियां जनता के मन में उभरती रही तो यह सरकारी स्कूल सौंदर्य करण और ज्ञान रूपी मंदिर के रूप में सार्थक रूप लेकर बिगुल के डंके की तरह बजने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और ज्ञान की प्रविष्ट ज्योति स्कूलों में अग्रिम गति की तरह स्वच्छता सौंदर्यकरण मैं भी आगे रहेंगे।