स्टेट हाईवे के दोनों तरफ पड़ा रहता है कचरा ,स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां

in #rajgarh2 years ago

Screenshot_2022-05-27-15-07-59-76_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgजीरापुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहन स्टेट हाईवे के दोनों किनारों पर कूड़े-कचरे का ढेर लगा हुआ है।
स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रही है।
ग्राम पंचायत मोहन,यहां मुख्य चौराहे से लगाकर क्रासिंग तक सड़क के दोनों ओर कचरा फेंका जाता है। सफाई के अभाव में गंदगी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
आपको बता दे सोयत पचोर स्टेट हाईवे पर बसे गांव मोहन के लोग रोड किनारे पर लंबे समय से घरों के कचरे को फेंक रहे हैं।
स्थिति यह है आधा कचरा सड़क स्टेट हाईवे तब आ गया है। इससे एक तरह जहां हाईवे पर गंदगी फैल रही है
बदबू व गंदगी के बीच से वाहन चालकों एवं राहगीरों को निकलने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है
यदि ऐसा ही चलता रहा,तो हाईवे को कूड़ा दान बनने में समय नहीं लगेगा।
तो वही ग्राम पंचायत भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाScreenshot_2022-05-27-15-00-48-08_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgड़ रही हे