नगर के कंजर समाज का मुक्तिधाम चढ़ा राजनीति और प्रशासनिक अधिकारियों की भेंट

in #rajgarh2 years ago (edited)

IMG_20220804_172301.jpgScreenshot_2022-08-04-17-18-52-50_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

Raju malviya//छापीहेड़ा//आपको बतादे कि- खिलचीपुर तहसील के छापीहेड़ा नगर में पिछले दो सालों से कंजर समाज के मुक्तिधाम का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। जिसका लगभग दो वर्ष पूर्व काम के लिए टेंडर भी हो चुका था, और आपको बतादे की मुक्तिधाम का कार्य भी शुरू हो चुका था, जैसे तैसे मुक्तिधाम के लिए चार पिलर भी खड़े हो चुके थे,
लेकिन राजनीति के चलते मुक्तिधाम निर्माण कार्य अधूरा ही छोड़ दिया गया- जोकि आज तक अधूरा ही पड़ा हुवा है,
आपको बतादे कि- समाजसेवी अमित झंझावात जोकि एक जुझारू पत्रकार और समाज सेवी भी है उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से यह निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है, और जाहिर से बात है कि आज हमारी कंजर समाज को किसी के अन्तिमसंस्कार के लिए कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और तो और बरसात के मौसम में अगर हमारी समाज के किसी के घर ऐसी दुखद घटना अगर हो जाती है तो हमे कई बार गिरते पानी मे तम्बू लगाकर अन्तिमसंस्कार करना पड़ता है,
और तो और कंजर समाज के अन्तिम शवयात्रा को मुक्तिधाम तक लाने के लिए गंदगी से निकलकर आना पड़ता है।
और आने वाले बरसात के मौसम में अंतिम संस्कार के समय हालत इतने खराब हो जाते है कि
मुक्तिधाम पूरी तरह से बदहाल हो जाता है।
आपको बता दे तकरीबन तीन वर्ष पहले बरसात के समय में तम्बू लगाकर अंतिम संस्कार किया गया था जिसको सभी नेशनल मीडियाकर्मियों ने और कई पत्रकारों ने भी कवरेज किया था,मगर अफसोस की बात यह है कि आज तक ना तो प्रशासन हरकत में आया है और ना ही जनप्रतिनिधि , और आज भी हालात में कोई सुधार नहीं ऐसे में अब सामने बरसात का मौसम है ऐसे में अगर कोई घटना होती है, तो कैसे अंतिम संस्कार किया जाएगा समझ से ही परे है और जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारीयो से नज़ारे चुराते नज़र आ रहे है।
आगे आपको बता दे कि- मुक्तिधाम जो कि हर इंसान की आखरी और अंतिम सीढ़ी होती है,और जिस जगह पर इंसान की ज़िंदगी का आखरी सफर विराम होता है,ऐसी जगह की अगर हालत खराब रहेगी तो ,यह प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए कितनी शर्मनाक बात रहेगी।।

Sort:  

Good