निस्वार्थ सेवा समिति द्वारा पक्षियों की जल व्यवस्था सकोरे वितरण

in #rajgarh2 years ago (edited)

IMG-20220429-WA0134.jpgनिस्वार्थ सेवा समिति द्वारा पक्षियों की जल व्यवस्था सकोरे वितरण
Screenshot_2022-06-06-14-42-08-04_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

Raju malviya छापीहेड़ा:-भीषण गर्मी तप तपाती धूप के चलते पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए सकोरे निस्वार्थ सेवा समिति सदस्यों
के माध्यम से नगर के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निशुल्क वितरण कर गर्मी के मौसम में पक्षियों की चचाआहट पानी की कमी के कारण कम सुनने को मिलती है उसी चचाआहट को नित नए आयाम के साथ घर दुकान के बाहर लगे वृक्ष और मकान गैलरी पर खुशी-खुशी सुनने को मिले इससे बड़ा पुण्य और क्या हो सकता है उसी पुण्य को सार्थक रूप से अर्जित कराने के उद्देश्यों को अग्रिम गति देते हुए निस्वार्थ सेवा समिति द्वारा नगर के कई प्रबुद्ध जनोंको सकोरे निशुल्क प्रदाय कर उनमें रोज एक लोटा जल डालने का संकल्प सेवा करने वाले लोगों को यह प्रण निस्वार्थ भाव से करने को कहा है बस स्टैंड पर लगे कई दुकानों के सामने वृक्षों पर सकोरे लटका कर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था मैं कई दुकानदारों ने आगे हाथ बढ़ाए है ऐसे सार्थक कार्यों में रुचि लेकर निस्वार्थ भाव से जो कदम आगे बढ़ाए है उससे यह आकाश में उड़ने वाले जीवों को इस भीषण गर्मी में पानी की एक-एक बूंद की अति आवश्यकता पढ़ती है इसलिए उन पक्षियों को दाना पानी के लिए तरसना न पड़े और अपने प्राण ऐसी आपदा के समय गंवाना न पड़े इसी उद्देश्य को सार्थक रूप देकर सकोंरो का वितरण वेध नरेंद्र शर्मा जी के मार्गदर्शन में पत्रकार पुरषोत्तम गुप्ता मनोज नागर द्वारा सार्थक रूप से किया गया राधेश्याम कुंभकार जो बस स्टैंड स्थित छात्रावास में कार्य करते हैं अगर किसी सज्जन को निशुल्क सकोरों की आवश्यकता पड़ती है तो वह पक्षियों के लिए पानी के सकोरे यहां से निशुल्क ले सकते हैं निस्वार्थ सेवा समिति के तत्वधान मे मुख्य-मुख्य जगह पर व्यवस्थित रूप से हर बंधुओं के सुपुर्दगी में पक्षियों के दाना पानी मैं सहयोग करने की अपेक्षा रखते हुए इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाया है।