निकाय चुनाव में मुलभुत सुविधाओ को लेकर दो दो पत्रकार मैदान में

in #rajgarh2 years ago (edited)

Screenshot_2022-06-28-02-13-56-51_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpgScreenshot_2022-06-28-02-17-04-74_3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91.jpg
Raju Malviya//छापीहेड़ा// मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में इस बार दो पत्रकार भी हाथ आजामा रहे हैं।
इन दोनो ही पत्रकारों ने शहर और वार्ड की समस्याओं को बेहद नजदीकी से देखा है लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से दिखाया है लेकिन समाधान शून्य होने पर इन्होंने चुनाव मैदान में उतरने की ठानी इस छापीहेड़ा नगर के ही वार्ड क्रमांक 7 से अनुभवी पत्रकार पुरुषोत्तम(बबलू)गुप्ता वार्ड क्रमांक 14 से कौशल ललित मालवीय इस बार पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे हैं।
पत्रकार पुरुषोत्तम(बबलू)गुप्ता से जब बात हुई तो उन्होंने बताया वार्ड क्रमांक 7 से चुनावी मैदान में है यह वार्ड हमेशा मूलभूत सुविधाओं में पानी बिजली और स्वच्छता के मामलों के साथ-साथ अन्य सुविधाओं से पिछड़ता जा रहा है छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को संबंधित कार्यालयों के चक्कर काटने पढ़ते हैं जमीनी स्तर पर सुलभ व्यवस्था का पैराग्राफ बढ़ाने के लिए इस चुनाव मैदान में उतरे है विकास के साथ-साथ हर मतदाताओं की गरिमा को बरकरार रखते हुए निष्पक्षता का स्वरूप जागृत करेंगे इन्हीं उद्देश्यों को सजगता के साथ जागृत करने के लिए मतदाताओं का आशीर्वाद ही सर्वोपरि है इस बार के चुनाव में जो कटिबद्ध वादे हम कर रहे हैं उनको पूर्ण रूप से निर्वहन कराने का वचन हम मतदाताओं के समक्ष पेश कर चुके हैं हमें मतदाताओं से यही अपील है।
पत्रकार कौशल ललित मालवीय से जब बात हुई, तो उन्होंने बताया कि वार्ड 14 से चुनाव मैदान में है। ये वार्ड हमेशा उपेक्षाओं का शिकार रहा है।
नगर का सबसे बड़ा वार्ड होने के साथ ही गर पार्षद दावेदार चाहे तो इस वार्ड को एक नया रूप दे सकता है, फिर भी यहां विकास कार्य नहीं होते हैं। एक तरफ शासन प्रशासन जहा शहर भर में स्वच्छ शहर का सपना दिखा रहे हैं, तो वहीं इस वार्ड की हालत स्वच्छता में बहुत खस्ता है
वार्ड में एक भी सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए कोई सामुदायिक भवन तक नही हे,ऐसे में गरीब परिवारों को महंगे दामों में निजी व्यवसायिक स्थल लेकर छोटे मोटे कार्यक्रम करने को मजबूर हे, वहीं शिक्षा की बात करें,शिक्षा के क्षेत्र में वार्ड में स्थिति शहर भर से विपरीत हे
है।
पत्रकार कौशल ललित ने बताया कि इस वार्ड की तस्वीर बदलने के लिए वे इस बार इस वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं।

Sort:  

Nice